Awaaz24x7-government

बेटियों ने बदली सामाजिक सोचः गंगोलीहाट में सात बेटियों ने पिता की अर्थी को दिया कंधा! मिलकर निभाई पिता के अंतिम संस्कार की रस्म, भावुक हुआ पूरा क्षेत्र

Daughters have changed social thinking: Seven daughters in Gangolihat carried their father's bier! Together, they performed their father's last rites, leaving the entire region emotional.

गंगोलीहाट। गंगोलीहाट तहसील से तीन-चार किमी दूर स्थित गांव में सदियों पुरानी सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ते हुए एक अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक घटना सामने आई है। क्षेत्र के ऊकला सिमलकोट गांव निवासी स्वर्गीय किशन कन्याल को उनकी सात बेटियों ने मिलकर मुखाग्नि दी। इस दौरान बेटियों ने न केवल अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार की रस्म भी पूरी की, जो आमतौर पर पुत्रों द्वारा निभाई जाती है। कन्याल परिवार की सात बेटियों के इस साहसी कदम ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया। खास बात यह है कि उनकी एक बेटी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में कार्यरत हैं। देश सेवा की वर्दी पहने इस बेटी ने अपनी छह बहनों के साथ मिलकर पिता को अंतिम विदाई दी। वहीं जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार ने स्व. कन्याल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की और बेटियों के असाधारण साहस और प्रेम की सराहना की। राहुल कुमार ने कहा कि कन्याल परिवार की बेटियों ने आज पूरे समाज को एक बड़ा संदेश दिया है।