Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः स्वास्थ्य व्यवस्था पर हाईकोर्ट की कड़ी नजर! सेनेटोरियम अस्पताल को लेकर मांगी प्रगति रिपोर्ट, बीड़ी पांडेय अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश

Uttarakhand: The High Court monitors the health system closely! A progress report is sought regarding the Sanatorium Hospital and instructions are given to improve the oxygen supply in the ICU of Bee

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान सीएमओ नैनीताल और पीएमएस उपस्थित हुए। जानकारी में आया था कि बीड़ी पांडेय अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कत आ रही है, जिसपर कोर्ट ने ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू करने के निर्देश सचिव स्वास्थ्य को दिये हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने सेनेटोरियम हॉस्पिटल को मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने की डीपीआर की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले में अब एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी। आज मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में हुई। बता दें कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को न ही मूलभूत सुविधाएं मिल रही है और न ही हॉस्पिटलों में बेहतर ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्टॉफ की कमी और खराब पड़ी मशीनों के चलते मरीज़ों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। याचिका में कहा गया है कि कई हॉस्पिटल में इंडियन हैल्थ स्टेण्डर के मानकों की कमी है। याचिका में उच्च न्यायालय से सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रार्थना की है, ताकि दूर दराज से सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।