मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में खोला शिक्षा का नया द्वार, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने गृह क्षेत्र खटीमा में नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल माध्यम से दिल्ली में चल रहे भव्य समारोह से भी जुड़कर हिस्सा लिया। नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में 22 नए केंद्रीय विद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पीएम केंद्रीय विद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में भाग लिया एवं पूरे विधि विधान से नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लियामुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में खोला शिक्षा का नया द्वार, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया शुभारंभ । वहीं मुख्यमंत्री धामी डिजिटल रूप से दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में भी जुड़े रहे। आपको बता दें कि नई शिक्षा नीति की पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष में दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। इस कार्यक्रम के तहत देश भर में नवनिर्मित 22 केंद्रीय विद्यालयों को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया जा रहा है। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में नवनिर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में उपस्थित रहकर इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा, "उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचारों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सीमांत क्षेत्र खटीमा की प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।" उन्होंने भावुक होकर अपने बचपन को याद किया, "जब मैं छात्र था, मेरा सपना था कि मैं भी ऐसे विद्यालय में पढ़ूं। आज मुझे गर्व है कि हमारे बच्चे इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति को सशक्त करने के लिए लगातार काम हो रहा है। यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, जिससे उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलेगी। खटीमा के इस नवनिर्मित विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो छात्रों को समग्र विकास के लिए प्रोत्साहित करेंगी। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन न केवल खटीमा के लिए, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के खुलने से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और ऊंचा होगा, और यह सीमांत क्षेत्र के बच्चों को नई दिशा देगा।