ये क्याः कप्तान साहब की जासूसी कर रहे थे पुलिसकर्मी! कई बार निकाली गई लोकेशन, एसआई समेत 7 सस्पेंड

What is this: Policemen were spying on Captain Saheb! Location removed several times, 7 including SI suspended

नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां भिवाड़ी में एसएसपी की जासूसी करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जानकारी के अनुसार भिवाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ही पुलिस अधीक्षक यानी जिले की एसपी की लोकेशन ले रहे थे और उन पर नजर रख रहे थे। इस दौरान 15 से ज्यादा बार एसपी की लोकेशन निकाली गई और मोबाइल पर नजर रखी गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे मं हड़कंप मचा हुआ है। 

खुद पुलिस विभाग साइबर सेल के अधिकारी और कर्मचारी भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की फोन की लोकेशन ट्रेस करते हैं और एसपी कहां जा रही हैं? क्या कर रही हैं?  मामला सामने आते ही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेई ने साइबर सेल के इंचार्ज एसआई सहित एक हेड कांस्टेबल और पांच आरक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले को लेकर अब एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी है। जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि मामले में एक उच्च स्तरीय जांच चल रही है। इस मामले में सात लोग निलंबित किए गए हैं। इन लोगों ने कई बार पुलिस अधीक्षक की लोकेशन निकाली थी।