Good Morning India: उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव, पहले चरण का मतदान आज, 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य होगा मतपेटियों में कैद! आतंकी हमले की थी साजिश, पाकिस्तान में हैंडलर से जुड़ा था मास्टरमाइंड फैक! लंदन में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। मुंबई ब्लास्ट केस के आरोपियों की रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। उत्तराखण्ड में आज पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में बृहस्पतिवार को लंदन पहुंचे, जहां उनका भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी के आगमन की प्रतीक्षा में लोग हाथों में तिरंगा लिए उत्साह से भरे हुए पहले से ही कतारों में खड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही लोग अभिभूत हो गए। भारतीयों के चेहरे पीएम मोदी को देखने के बाद चमक उठे। प्रधानमंत्री ने अपने देश के लोगों द्वारा किए गए इस उत्साही स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और भारत की प्रगति के प्रति उनके प्रेम और समर्पण को "वास्तव में हृदयस्पर्शी" बताया।
इधर गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता यानी ATS ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अल-कायदा के मॉड्यूल AQIS (Al-Qaeda in Indian subcontinent) का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने इस कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां गुजरात से 2, दिल्ली और नोएडा से एक-एक की गई हैं।
उधर पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि उसने दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आठ अवैध हथियार भी ज़ब्त किए हैं। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ पंजाब) के साथ एक संयुक्त अभियान सहित दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार आरोपियों से आठ अवैध हथियार ज़ब्त किए।
इधर नवी मुंबई के वाशी में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के पति को मारकर डेड बॉडी खाड़ी में फेंक दी। डेड बॉडी मिलने के बाद वाशी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और महिला का करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था जिसे लेकर महिला का उसके पति से पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। आसपास के लोगों ने महिला के पति को इनके संबंध के बारे में कुछ बताया था। जिसके बाद मृतक आरोपी के कमरे पर गया था और वहां जाकर उसने पूछा कि मैं जो मेरी पत्नी और तेरे संबंधों के बारे में सुन रहा हूं उसकी क्या हकीकत है। इस पर आरोपी ने उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस बीच आरोपी ने घर में रखे फावड़े से हमला कर घायल कर दिया और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को वाशी के खाड़ी में लाकर फेंक दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और इसके बाद एक FIR दर्ज की गई।
उधर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश करने के शक में इस्राइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बुधवार को एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया है। इस्राइली न्यूज कान पब्लिक ब्रॉडकास्टर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पर आरोप है कि वह आईडी ब्लास्ट के जरिए नेतन्याहू पर हमला करने की साजिश रच रही थी। गुरुवार को महिला के खिलाफ अपराध की साजिश रचने और आतंकी कार्रवाई करने की साजिश के आरोप में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
इधर गुजरात एटीएस व दिल्ली पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अलकायदा के जिस संदिग्ध मोहम्मद फैक को पकड़ा है। वह इंस्टाग्राम आईडी से पाकिस्तान में हैंडलर से जुड़ा हुआ था। वह अलकायदा के इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच मे पता चला कि फैक समेत पकड़े गए चारों आतंकियों को भारत में आतंकी हमले जैसा कोई बड़ा टास्क मिलने वाला था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट टाइगर सफारी निर्माण के बहुचर्चित घोटाले में सीबीआई को तत्कालीन डीएफओ कालागढ़ अखिलेश तिवारी पर मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियोजन की अनुमति दे दी है। जिम कॉर्बेट में टाइगर सफारी के नाम पर करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के मामले में जांच चल रही है। मामले में तत्कालीन डीएफओ अखिलेश तिवारी के खिलाफ सीबीआई विवेचना से संबंधित जांच रिपोर्ट में शामिल बिंदुओं के आधार पर संगत धाराओं के तहत अभियोजन चलाने के लिए सीएम धामी ने अनुमोदन दे दिया है।
इधर उत्तराखंड में करीब 92 करोड़ रुपये के एलयूसीसी चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच होगी। मामले को सीबीआई जांच के लिए हस्तांतरित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुमोदन मिल गया है। आरोप है कि फर्जी सहकारी समिति बनाकर उत्तराखंड सहित देशभर में करीब 189 करोड़ की ठगी हुई। प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े यूएलसीसी चिट फंड घोटाले में राज्य के दूरस्थ पहाड़ी गांवों से लेकर देश के अन्य राज्यों के हजारों लोगों के साथ ठगी की गई। इस मामले में लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।
उधर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.नवीन चंद्र लोहनी उत्तराखंड मुक्त विवि के नए कुलपति होंगे। राज्यपाल एवं विवि के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने बुधवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया।
इधर उत्तराखंड में हरिद्वार जिला को छोड़ बाकी 12 जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य को फैसला करेंगे।
उधर पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने अवैध शराब पड़ी है। पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा की बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। काशीपुर पुलिस ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक वाहन पर पड़ी, जो पुलिस को कुछ संदिग्ध लगा। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ा ली और वहां से निकल गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण ड्राइवर वाहन को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस उसे घेरकर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।