धर्मांतरण मामलाः पिछले 35 साल से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान! हरियाणा की लड़की का शाहीन बाग में हुआ था ब्रेन वॉश

नई दिल्ली। आगरा धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार अब्दुल रहमान कुरैशी उर्फ महेंद्र पाल जादौन को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पुलिस पूछताछ में अब्दुल रहमान ने कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। खबरों के मुताबिक पूछ्ताछ में अब्दुल रहमान ने कहा कि वो स्लीपर सेल की तरह छिपकर धर्मांतरण करवाता था। कम उम्र के लड़के और लड़की को पहले वो निशाना बनाता था, फिर उनके पीछे अपने मुस्लिम लड़के और लड़की को लगाता था जो उन बच्चों का ब्रेनवाश करते थे। इस्लाम धर्म को बढ़ाने के लिए अब्दुल पिछले 35 साल से धर्मांतरण कर रहा था। अब्दुल रहमान ने आगरा पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था। पूछताछ में अब्दुल रहमान ने बताया कि जब लड़के और लड़की बालिग हो जाते हैं तो उनको अलग-अलग प्रलोभन देकर मस्जिद में कलमा पढ़वाकर मस्जिद में उनका निकाह करवा दिया जाता है। वो भी कन्वर्टेड मुस्लिम से होता था और उसके बाद उनका धर्मांतरण करवा दिया जाता था। अब्दुल रहमान ने खुलासा किया कि इस सिंडीकेट में उसके साथ पूरी टीम काम करती थी। अब्दुल रहमान ब्रेनवाश करने के लिए मौलाना कलीम सिद्दीकी की किताबों को पढ़वाता था। पुलिस अब्दुल रहमान के घर से बरामद किताबों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है।
वहीं जांच में पता चला है कि धर्मांतरण गैंग ने दिल्ली से रेस्क्यू की गई हरियाणा की एक लड़की का शाहीन बाग में ब्रेन वॉश किया था। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तित कराया। दरअसल बीते दिनों आगरा की दो बहनों के अवैध धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने दिल्ली से गैंग के सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। वहां से हरियाणा के रोहतक की एक दलित लड़की को भी रेस्क्यू किया गया। इस लड़की ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। उसने बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में उसका ब्रेन वॉश किया गया और फिर धर्म बदलवाकर उसका निकाह करा दिया गया। पीड़ित लड़की ने बताया कि निकाह के लिए राजस्थान से काजी बुलाया गया था, जिसकी जानकारी के लिए पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना की गई है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल और पुलिस व कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं।