बिहारः विधानसभा का मानसून सत्र! सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बीच हुई नोंकझोंक, लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की दिलाई याद

पटना। बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और इस दौरान लगातार हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं। विपक्षी दल बिहार में वोटर लिस्ट रिविजन और कानून व्यवस्था आदि को लेकर सवाल उठा रहे हैं। तीसरे दिन भी सदन में काफी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के विधायकों ने काला कपड़ा पहनकर फिर से प्रदर्शन किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों सदन में मौजूद थे। इसके बाद विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। फिर सीएम नीतीश ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ने कहा कि विपक्ष का विरोध लोकतंत्र की आत्मा है, लेकिन विरोध की भाषा, हिंसा सही नहीं है। कल की घटना में सभा सचिवालय के कर्मचारियों को चोट भी लगी, यह वही लोग हैं जो निष्ठा से सेवा करते आये हैं। वोटर लिस्ट रिविजन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘लालू जी कहते हैं कि वोट का राज मतलब छोट का राज, संविधान में हम सब लोगों को अधिकार मिला है कि जो भी व्यक्ति 18 साल का हो जाए तो उसको एक वोट देने का अधिकार है।’ एसआईआर का विरोध नहीं करते, लेकिन जो प्रक्रिया होनी चाहिए, पारदर्शिता होनी चाहिए। चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए था। इधर सीएम नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव को बिहार में राजद के शासनकाल की याद दिलाई।