भोपाल में बनेगा नया विधायक विश्रामगृह! 67 साल पुराने भवनों की जगह 159 करोड़ में बनेंगे 102 आधुनिक फ्लैट

A new MLA rest house will be built in Bhopal! 102 modern flats will be built in place of 67 year old buildings at a cost of Rs 159 crore

भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में अब नए और आधुनिक विधायक विश्रामगृह का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सोमवार सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में भूमि पूजन किया जाएगा। पुराने विधायक विश्रामगृह का निर्माण साल 1958 में हुआ था, जिसमें से कई फ्लैट काफी जर्जर हो चुके हैं। कई कमरों की छत से पानी टपकता है और प्लास्टर भी उखड़ चुका है। अब इनकी जगह पर नए और आधुनिक फ्लैट बनाए जाएंगे, जो पूरी तरह सुविधाओं से लैस होंगे।

सरकार ने 10 महीने पहले हुए कैबिनेट फैसले में तय किया था कि 102 नए फ्लैट बनाए जाएंगे। इस परियोजना की लागत लगभग 159.13 करोड़ रुपए है। इसके लिए पुराने पारिवारिक खंड और एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़ा जाएगा। यह नया निर्माण कार्य उसी जगह पर किया जाएगा। नए फ्लैट्स में तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, बाथरूम, ऑफिस रूम और पीएसओ व स्टाफ के लिए अलग कमरे होंगे। हर फ्लैट लगभग 2600 स्क्वायर फीट का होगा और फर्नीचर के साथ तैयार किए जाएंगे। इन फ्लैट्स को 10 मंजिला पांच ब्लॉक्स में बनाया जाएगा। निर्माण के दौरान हरियाली और प्राकृतिक रोशनी व हवा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। परिसर में सोलर एनर्जी सिस्टम लगाया जाएगा और जिन पेड़ों को हटाना पड़ेगा, उन्हें तकनीकी तरीके से कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। भूमिपूजन के कार्यक्रम के अवसर पर संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, माननीय सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।