बिहार विधानसभा में 'बाप' पर बवाल! भाई वीरेंद्र से माफी मंगवाने पर अड़ा एनडीए 

Ruckus over 'father' in Bihar assembly! NDA adamant on getting an apology from brother Virendra

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया है। एनडीए नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाई वीरेंद्र के अमर्यादित बयान को नेताओं ने गंभीरता से लिया. एनडीए की ओर से कहा गया कि भाई वीरेंद्र जैसे लोगों को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है। 

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि भाई वीरेंद्र का बयान आपत्तिजनक है।  विजय सिंन्हा ने कहा है कि भाई वीरेंद्र ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है और कहा है कि सदन किसी के बाप का नहीं है। विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर बोला कि चुनाव है और जनता के बीच जाइए। जो भी जनता का फैसला होगा वह सबको स्वीकार्य होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाई वीरेंद्र को माफी मांगनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को सदन में बैठने का अधिकार नहीं है। जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग सदन के अंदर उदंडता कर रहे हैं. सदन नियमावली से चलती है। कल भी राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने सदन के अंदर बदतमीजी की, अध्यक्ष के ऊपर कागज का टुकड़ा फेंका, मार्शल के साथ मारपीट की गई। अशोक चौधरी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी भाई वीरेंद्र जैसे नेताओं से क्या सीखेगी यह भी चिंता का विषय है। दरअसल, मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच नोकझोंक हुई। इसी बीच उपमुख्यमंत्री के साथ उलझते हुए भाई वीरेन्द्र ने कहा कि 'ये सदन किसी की बपौती नहीं है.' इसी को लेकर सत्तापक्ष के सदस्य तिलमिला उठे और माफी की मांग करने लगे।