ये क्याः विधानसभा में रमी खेल रहे थे कृषि मंत्री! वायरल वीडियो पर छिड़ा सियासी संग्राम, बोले- मुझे आता ही नहीं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे इन दिनों खासे सुर्खियों में है। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें वह विधानसभा सत्र के दौरान कथित तौर पर रमी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अब महाराष्ट्र में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। हांलाकि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर कभी ऑनलाइन ‘रमी गेम’ नहीं खेला जैसा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है। उन्होंने पद छोड़ने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि एक मामूली मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। कोकाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे ऑनलाइन रमी खेलना नहीं आता। गेम खेलने के लिए एक ओटीपी और बैंक खाते को लिंक करना जरूरी होता है। कोई भी यह जांच सकता है कि मेरा मोबाइल फोन ऐसे किसी गेम से जुड़ा है या नहीं। मैं एक गेम को हटाने की कोशिश कर रहा था जो 10 से 15 सेकंड के लिए मेरी स्क्रीन पर ‘पॉप-अप’ हो गया था।
वहीं इस मामले में विपक्ष ने महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है। एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार राज्य सरकार में मंत्री माणिकराव कोकाटे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में अनगिनत कृषि संबंधी मुद्दे लंबित होने और रोज़ाना 8 किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के बावजूद, कृषि मंत्री के पास रमी खेलने का समय लगता है। बता दें कि नासिक जिले के सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कोकाटे विवादों से अछूते नहीं रहे हैं। उनके बयानों ने पहले भी एनसीपी को शर्मसार किया है। अप्रैल में एक बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया जब कोकाटे ने कहा था कि किसान कृषि योजनाओं से प्राप्त धन को इच्छित उद्देश्यों पर खर्च नहीं करते, बल्कि इसका उपयोग सगाई और शादियों में करते हैं। जब उनकी टिप्पणी की निंदा हुई, तो उन्होंने खेद व्यक्त किया और माफी मांगी।