परिवहन विभाग का एक्शन! नियमों का उल्लंघन करने वाले 770 वाहनों का चालान,7 वाहन सीज

Transport department's action! 770 vehicles violating rules challaned, 7 vehicles seized

लखनऊ। परिवहन विभाग की तरफ से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में दो दिन का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न लगाने और चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट न पहनने पर कड़ी कार्रवाई की गई। रविवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 770 वाहनों का चालान किया और सात वाहनों को सीज किया। इनमें हेलमेट न लगाने वाले 678 वाहन चालकों और सीट बेल्ट न लगाने वाले 92 वाहन चालकों का चालान किया गया। दो दिनों के अभियान में लखनऊ में ही कुल 1349 वाहनों का चालान किया गया। जबकि 10 वाहनों को सीज किया गया। 

हेलमेट न लगाने पर किसी ने पास में ही घर होने का हवाला दिया तो किसी ने कहा कि हेलमेट लगाने पर गाड़ी चलाने में दिक्कत होती है। कोई बोला हेलमेट चोरी हो गया है दूसरा लेने जा रहे हैं तो किसी ने कहा कि आज रविवार है छुट्टी थी। इसलिए सोचा आज तो कोई चेकिंग नहीं होगी इसलिए हेलमेट नहीं लगाया, आइंदा ऐसा नहीं करेंगे। एक वाहन चालक की स्कूटी रोकने का सुरक्षाकर्मियों ने प्रयास किया तो पहले तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो बीच सड़क पर ही स्कूटी छोड़कर धमकी देने लगा। किसी को फोन भी मिलाया। फोन मिलाने के बाद अधिकारियों से बात कराने की भी कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी। इसके बाद यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा ने जुर्माना लगाकर चालान कर दिया। इसी तरह एआरटीओ (प्रवर्तन) राजीव बंसल ने भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जमकर चालान काटे। पीटीओ कौशलेंद्र यादव ने भी यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया।