थापली में सीएम सैनी ने नेचर कैंप का किया उद्घाटन! प्रदेशवासियों को दी शिवरात्रि की बधाई

CM Saini inaugurated the Nature Camp in Thapali! Greeted the people of the state on Shivratri

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला जिले के थापली में पुनर्निर्मित नेचर कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित इको-कॉटेज का भी लोकार्पण किया, जो पर्यटकों के लिए प्रकृति के बीच एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। यह कैंप हरियाणा के पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम ने कहा नेचर कैंप 84 लाख रुपये से बनकर तैयार हुआ है। इसके अलावा वन विभाग का रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया है जिस पर 89 लाख रुपये खर्च किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नेचर कैंप पर्यटकों को हरियाणा की प्राकृतिक सुंदरता और जैव-विविधता से रूबरू कराएगा। इको-कॉटेज को पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों से बनाया गया है, जो स्थायी पर्यटन को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि यह पहल स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी।कार्यक्रम में वन विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नेचर कैंप में ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग और प्रकृति से जुड़ी गतिविधियों की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप की सुविधाओं को और बेहतर किया जाए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हों। इस अवसर पर स्थानीय विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं, सीएम ने शिवरात्रि पर्व की हरियाणा के लोगों को बधाई दी। सीएम ने कांवड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं।