खौफनाक कदमः रुद्रपुर में शख्स ने ग्लाइंडर मशीन से काट दिया खुद का गला! पलभर में थमी सांसें, इलाके में फैली सनसनी

Horrifying step: In Rudrapur, a man cut his own throat with a glider machine! His breathing stopped in a moment, sensation spread in the area

रुद्रपुर। रुद्रपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कोतवाली क्षेत्र के दूधिया नगर में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखी ग्लाइंडर मशीन से गला काटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार करीब 5 बजे रम्पुरा पुलिस चौकी में निगरानी में तैनात कांस्टेबल जगदीश पाठक ने डायल 112 पर सूचना दी कि दूथिया नगर में एक व्यक्ति ने गला काट कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई चंदन बिष्ट मय पुलिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 43 वर्षीय असगर अली पुत्र अली अहमद के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और उसने घर में रखी ग्लाइंडर मशीन से गला काट लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।