उत्तराखण्डः खटीमा में दर्दनाक हादसा! ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
खटीमा। ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां पति-पत्नी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खटीमा शिव कॉलोनी निवासी राम दत्त ग्रीफ में कार्यरत थे, वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे। आज वह पत्नी नंदा देवी के साथ अपने घर से सतना रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस दौरान पीलीभीत से आ रही ट्रेन को चपेट में आने से दोनों पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक रामदत्त के भतीजे किशोर जोशी ने बताया कि उनके चाचा रामदत्त जो वर्तमान में ग्रीफ में जम्मू कश्मीर में कार्यरत थे, छुट्टी पर घर आए हुए थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉट रास्ते से जाने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है। घटना के बाद शिव कॉलोनी क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना 112 पर मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।