उत्तराखण्डः छात्र संघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजविंदर कौर को मिली बड़ी राहत! गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सितारगंज में दोबारा होंगे चुनाव
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सितारगंज के छात्र संघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजविंदर कौर को बड़ी राहत दी है और 7 फरवरी 2026 तक गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सितारगंज के छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दोबारा चुनाव करने के आदेश दिए हैं। अध्यक्ष पद की दावेदार राजविंदर कौर के गलत तरीके से उसका नामांकन निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ती सुभाष उपाध्याय की खण्डपीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने यह पाया कि नामांकन पत्र में यह स्थिति नहीं है कि आपको यह स्थिति स्पष्ट करनी है कि आप पूर्व में किसी अन्य इलेक्शन में किसी और अन्य पद में है। जिसके चलते कोर्ट द्वारा चुनाव अधिकारी के निर्णय को गलत पाया और आने वाली 7 फरवरी 2026 को अध्यक्ष पद में चुनाव करने के आदेश दिए हैं और याचिका को निस्तारित कर दिया है। बता दें कि छात्र संघ अध्यक्ष की उम्मीदवार गवर्नमेंट पीजी कालेज सितारगंज राजविंदर कौर ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया था। लेकिन चुनाव कमेटी ने उनका नामांकन यह कह कर रदद् कर दिया कि वे पंचायत चुनाव में गांव सिसौना में वार्ड नंबर 13 से निर्विरोध सदस्य भी हैं। जबकि छात्र संघ के नामांकन पत्र यह कोई शर्त नही रखी गयी थी। उनके द्वारा कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि इस मामले में दुबारा से री-पोलिंग कराई जाए और चुनाव कमेटी के द्वारा उनका जो नामांकन पत्र निरस्त किया है उसे बहाल किया जाए। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार पीजी कालेज सितारगंज को निर्देश दिए हैं कि वे 7 फरवरी को अध्यक्ष पद की पोलिंग कराएं और याचिकाकर्ता को शामिल करें।