Awaaz24x7-government

उत्तराखंड: आज से होगा स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, 350 खिलाड़ी करेंगे शिरकत 

Uttarakhand: State badminton championship will start from today, 350 players will participate

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से अल्मोड़ा में 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 29 जुलाई यानि आज से होगा। जिसमें प्रदेश के 350 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। एचएनबी स्थानीय स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। वहीं प्रदेश भर के शटलर खिलाड़ी पहुंचने लगे हैं। 

जिला प्रशासन और बैडमिंटन एसोसिएशन जिला इकाई के सहयोग से यह प्रतियोगिता शहर के हेमवती नंदन बहुगुणा इंडोर स्टेडियम में 29 जुलाई यानि आज से तीन अगस्त के बीच खेली जानी है। जिसका विधिवत उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर 30 जुलाई को करेंगी।  प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शटलरों का अल्मोड़ा पहुंचाना शुरू हो गया है। आयोजकों के अनुसार इस प्रतियोगिता में 350 शटलर पहुंचने के आसार हैं। 

उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पांच वर्ष बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा में हो रहा है। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के 350 खिलाड़ियों समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन इस प्रतियोगिता का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी विभिन्न जोनल की चैंपियनशिप टूर्नामेंट और फिर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर अल्मोड़ा के बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम को सजाया गया है। जगह जगह टूर्नामेंट से संबंधित बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। प्रतियोगिता के लिए अल्मोड़ा पहुंचे बैडमिंटन खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन ले लिए प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।