उत्तराखण्डः नामांकन के साथ निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू! फॉर्म खरीदने को उमड़े दावेदार

Uttarakhand: Process of civic elections begins with nominations! Contenders gathered to buy the form

रुद्रपुर/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस दौरान दावेदार फार्म खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। ऊधम सिंह नगर जिले की बात करें तो यहां 2 नगर निगम, 7 नगर पालिका और 8 नगर पंचायत के मेयर/अध्यक्ष, पार्षद/सभासद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एसडीएम कार्यालय में रुद्रपुर नगर निगम और पार्षद के लिए नामांकन फार्म बिक्री शुरू हो चुकी है। इसके अलावा नगर पंचायत लालपुर के लिए भी सभासद और अध्यक्ष पद में नामांकन फार्म बिक्री होने शुरू हो गए हैं। रुद्रपुर नगर निगम के लिए पार्षद पद में सबसे अधिक नामांकन पत्र खरीदे जा रहे हैं। मेयर पद में अभी तक एक फॉर्म भी नहीं बिका है। इसके अलावा लालपुर नगर पंचायत के लिए एक सभासद के लिए दावेदार ने नामांकन खरीदा है। इधर हल्द्वानी में मेयर के पद के लिए आज से तहसील और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी तहसील और मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन करेंगे। नगर निगम क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि आज से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। 31 से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच और 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है। 23 जनवरी को मतदान व 25 जनवरी को मतगणना होगी। हल्द्वानी में नगर निगम के 60 वार्ड मे पार्षदों के पद के लिए नामांकन प्रक्रिया भी होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से ही मेयर और पार्षद नामांकन कर सकेंगे पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने को लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ देखी गई।

इस दौरान हल्द्वानी में मेयर पद के लिए 18 और सभासद के लिए 266 फॉर्म की बिक्री हुई। भवाली नगर पालिका में शुक्रवार को 47 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें 40 सभासद और 7 फार्म अध्यक्ष पद के लिए बिके है। एसडीएम बी सी पंत ने पॉलिका बैंकट हॉल में विभागीय अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को 40 सभासद व 7 अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र बिके है। कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की जारी अधिसूचना के अनुसार नोटिस बोर्ड में जानकारी चस्पा कर दी गई है।