नैनीतालः कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरी पुष्पा नेगी! नेता प्रतिपक्ष आर्य की मौजूदगी में हुआ नाम का ऐलान

हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जहां भाजपा ने दीपा दरमवाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस ने रामगढ़ से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई पुष्पा नेगी को अपना उम्मीदवार बनाया है। आज हल्द्वानी के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा की। बता दें कि उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने नैनीताल सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान करते हुए तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।