हैरान करने वाला मामलाः स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था ‘न’ से नमाज, ‘म’ से मस्जिद! किताब देख आग बबूला हुए परिजन, जबरदस्त हंगामा

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के रायसेन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक स्कूल में उस समय खासा हंगामा हो गया, जब बच्चों को ‘न’ से नमाज और ‘म’ से मस्जिद पढ़ाया जा रहा था। खबरों की मानें तो स्कूल से मिली एक किताब में यह लिखा था। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो आक्रोश भड़क उठा और गुस्साए परिजन स्कूल पहुंच गए। मामला रायसेन के बेबी कान्वेंट स्कूल का बताया जा रहा है। इधर मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। वहीं हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बमुश्किल लोगों को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक रायसेन के बेबी कान्वेंट स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों की किताब में ‘न’ से नमाज ‘म’ से मस्जिद और ‘औ’ से औरत लिखा हुआ था, जिसके चित्र में हिजाब पहने एक महिला थी। पूरे मामले का खुलासा नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे की किताब से हुआ, जब उसके परिजन घर पर उसे पढ़ाने बैठे। मामले में स्कूल की प्रिंसिपल ने गलती मानते हुए कहा कि उन्होंने पट्टी पहाड़े की सामग्री देखे बगैर बच्चों में बांट दी। प्रिंसिपल के मुताबिक उन्होंने यह पट्टी पहाड़ा भोपाल से बुलवाया था और विवाद के बाद सभी अभिभावकों से पट्टी पहाड़ा वापस स्कूल में जमा कराने को कहा गया है।