धराली आपदाः सकुशल है महाराष्ट्र का 24 सदस्यीय दल! उत्तरकाशी पुलिस ने दी अहम जानकारी, किए गए रेस्क्यू

Dharali disaster: 24-member team from Maharashtra is safe! Uttarkashi police gave important information, rescue operations were carried out

पुणे/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद आज छठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस दौरान तमाम टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं और लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस और प्रशासन की टीमों ने महाराष्ट्र के 24 सदस्यीय दल का रेस्क्यू कर लिया है। उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के 24 सदस्यीय दल के हर्षिल, धराली आपदा में लापता होने सम्बन्धी पोस्ट प्रसारित की गई। उक्त जानकारी का संज्ञान लेते हुये छानबीन की गयी, तो पाया गया कि उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन द्वारा उक्त सभी लोगों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू व एयर लिफ्ट कर हरिद्वार तक पहुंचा दिया गया है। सभी लोग सुरक्षित व सकुशल हैं। यह जानकारी उत्तरकाशी पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें कि पिछले दिनों आपदा के बाद पुणे के 24 दोस्तों के एक ग्रुप के लापता होने की खबर भी सामने आई थी। बताया जा रहा था कि यह ग्रुप पुणे के 1990 बैच के एक स्कूल के दोस्तों का है। ये सभी दोस्त महाराष्ट्र के 75 टूरिस्टों के एक समूह का हिस्सा थे। अब पुलिस ने उक्त सभी लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू की जानकारी दी है।