उत्तराखण्डः ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना युवक को पड़ा भारी! साइबर ठगों ने खाते से उड़ा लिए 1.93 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

Uttarakhand: Ordering pizza online proved costly for the youth! Cyber criminals stole Rs 1.93 lakh from his account, police started investigation

हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। यहां एक युवक को ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने उसके खाते से 1.93 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस के पास पहुंचकर पूरी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड देवलचौड़ बंदोबस्ती महाकालिका विहार कॉलोनी निवासी भगवान सिंह ट्रांसपोर्ट नगर ने एक फार्मा कंपनी में काम करता है। बीती 15 जुलाई को उसके सहकर्मी ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया। इसके कुछ देर बाद दिनेश ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया, धनराशि रिफंड पाने के लिए दिनेश ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजा तो वहां एक मोबाइल नंबर मिला। इस पर कॉल की तो कॉलर ने स्वयं को कंपनी का अधिकारी बताया और रिफंड प्राप्त करने हेतु वीडियो कॉल कर स्क्रीन शेयर करने और गूगल पे पर बैलेंस चेक करने को कहा। कुछ समय बाद कॉलर का फोन आया और उसने दिनेश के गूगल पे में समस्या आने की बात कहते हुए किसी अन्य की यूपीआई आईडी मांगी।  साइबर ठग की बातों में आकर दिनेश ने भगवान सिंह का मोबाइल नंबर व यूपीआई आईडी भेज दिया और मोबाइल की स्क्रीन भी शेयर कर दी। इसके कुछ देर बाद ही भगवान सिंह के खाते से सात बार में 1.93 लाख रुपए कट गए। खाते से पैसा कटता देख भगवान सिंह के होश उड़ गए। भगवान सिंह ने इसकी शिकायत बैंक में भी की, लेकिन बैंक से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।