धराली आपदाः रेस्क्यू ऑपरेशन जारी! हर्षिल क्षेत्र में ड्रोन उड़ने पर प्रतिबंध, करन माहरा ने उठाए सवाल

Dharali disaster: Rescue operation continues! Ban on flying drones in Harshil area, Karan Mahara raises questions

उत्तरकाशी। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इस दौरान आज तीन बजे तक मातली हेलीपैड पर 124 लोगों को और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 53 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। इधर धराली, हषिल क्षेत्र में ड्रोन उड़ने पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया। अपर जिला अधिकारी मुक्त मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी। बताया कि इससे हेलिकॉप्टरों के उड़ान में बाधा हो सकती है। इधर धराली से लौटकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करना माहरा ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने धराली हादसे में पीड़ित परिवारों के दुःख दर्द को साझा किया। बता दें कि बीते दिनों करन माहरा ग्राउंड जीरो में पहुंचे थे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धराली में पानी और खाने की व्यवस्था नहीं की गई। लोग विस्थापित होने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल  पूछते हुए कहा कि भारी संख्या में मजदूर लापता हैं। होटल और होम स्टे में रुके श्रद्धालुओं और मजदूरों की सूची जारी की जानी चाहिए। वहीं उन्होंने रेस्क्यू टीम के कार्य की सरहाना की और भारतीय सेना का धन्यवाद किया।