हल्द्वानीः अमित मौर्य हत्याकाण्ड! 6 दिन बाद बरामद हुआ सिर और हाथ, बलि की आशंका, पुलिस करेगी खुलासा

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में अमित मौर्य हत्याकाण्ड मामले में पुलिस को छह दिन बाद बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमित के सिर और हाथ बरामद कर लिए हैं। इससे पहले 5 अगस्त को पुलिस ने अमित का धड़ बरामद किया था। पुलिस इस मामले का खुलासा आज शाम को करेगी। सूत्रों की मानें तो मामले में पुलिस एक ही परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाले मजदूर का परिवार गौलापार पश्चिमी खेड़ा में रहता है। मजदूर का 11 वर्षीय बेटा अमित मौर्य सोमवार को घर से बाहर कोल्ड ड्रिंक लेने गया था। वह तभी से लापता चल रहा था। इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने एक संपन्न परिवार के घर के पास से गड्ढा खोदकर अमित के शव के धड़ को बरामद किया था। शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर गड्ढे में दबाया गया था। जब शव को प्लास्टिक के कट्टे बाहर निकाला गया तो सबको होश उड़ गए, क्योंकि शव का सिर और एक हाथ गायब था। पुलिस लगातार बच्चे का सिर और एक हाथ की तलाश कर रही थी। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं 6 दिन बाद शनिवार को एक आरोपी की निशानदेही से आरोपी के घर के पास से अमित का सिर और हाथ बरामद किया गया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है, जिसमें पता चला है कि हत्या मासूम के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ही की थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़े कारण हो सकते हैं, क्योंकि जिस जगह से अमित का सिर और हाथ बरामद हुआ है, वहां पर बड़ी मात्रा में जिंदा और मरे सांप और खरगोश भी पाए गए हैं।