बिहार में बारिश का बड़ा अलर्ट! पटना में दिखा गंगा का रौद्र रूप, जनजीवन प्रभावित

पटना। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। इस दौरान कुछ जगहों पर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बिहार की बात करें यहां मॉनसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक मौजूदा मौसमी सिस्टम के कारण 12 अगस्त और 13 अगस्त को पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिसमें उत्तर बिहार के 19 जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश, जबकि पटना समेत दक्षिण बिहार में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। राजधानी पटना में गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, वहीं कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। इस वजह से राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इसमें पटना, बक्सर, भागलपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। निचले इलाकों में रह रहे लोगों के घरों में नदी का पानी घुस गया है। बारिश से नदियों को जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिमी चंपारण, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर और मधुबनी ज़िलों में आज सोमवार को बारिश हो रही है। इन इलाकों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।