Good Morning India: कई सांसदों को लेकर जा रहे एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग! चुनाव धांधली को लेकर विपक्ष का हल्लाबोल आज, आसिम मुनीर की धमकी- 'हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे'! महंगी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर संघ प्रमुख भागवत ने उठाए सवाल

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। इंडिया ब्लॉक के लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 सांसद आज संसद से निर्वाचन सदन तक मार्च करेंगे। वहीं आज नई दिल्ली में सांसदों के लिए नए फ्लैट्स का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को रविवार रात चेन्नई भेजा गया। एयरलाइंस की ओर से इसकी वजह तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है। एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या AI2455 दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रही। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मार्ग में खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया। फ्लाइटराडार24 से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा। बता दें कि इस विमान में 5 सांसद- केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस दिल्ली जा रहे थे। लैंडिंग के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस घटना को एक बड़ी दुर्घटना से 'बाल-बाल बचने’ जैसा बताया।
इधर पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने कहा कि यदि भारत के साथ भविष्य में युद्ध होता है और उसमें पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराता है तो पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो। अमेरिका के टाम्पा शहर में आयोजित डिनर में मुनीर ने कहा कि हम परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।
उधर तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार की शाम 6.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें बड़ी तबाही मची है। जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं और एक व्यक्ति की मौत हो गई। तुर्की के गृह मंत्री ने बताया कि भूकंप के केंद्र सिंदिरगी शहर में मलबे से निकाले जाने के कुछ ही देर बाद 81 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटकों के कारण 16 इमारतें ढह गईं और 29 लोग घायल हो गए हैं। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार लगभग 19:53 बजे (16:53 GMT) दर्ज किया गया और इसके झटके इस्तांबुल तक महसूस किए गए।
इधर बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है और 14 अगस्त की शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है। मामला 2 वोटर कार्ड रखने से संबंधित है। विजय सिन्हा को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया, "ज्ञात हुआ कि आपका नाम विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 182 - बांकीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र सं0-405, मतदाता सूची क्रम सं0-757, ईपिक नं० - AFS0853341 पर अंकित है और इसके अतिरिक्त 168 - लखीसराय विधान सभा क्षेत्र, लखीसराय, ईपिक नं०- IAF3939337 में भी अंकित है। इसके साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व में भी दोनों जगह आपका नाम अंकित पाया गया। इसलिए उपरोक्त विषयों के संबंध में अपना जवाब दिनांक 14.08.2025 के अपराहन 5.00 बजे तक निश्चित रूप से देने की कृपा की जाए, जिससे अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
उधर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में मेडिकल और एजुकेशन के कॉमर्शियल होने को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि ये वक्त की मांग है कि इन दोनों सेक्टरों में आम लोगों को सहज, सुलभ, सस्ती और सहृदय सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। भागवत इंदौर में कैंसर के मरीजों के किफायती इलाज के लिए 'माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र' का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। यह केंद्र ‘गुरुजी सेवा न्यास’ नाम के परमार्थ संगठन ने शुरू किया है। इस दौरान भागवत ने कहा कि अच्छी चिकित्सा और शिक्षा की सारी योजनाएं आज समाज के हर व्यक्ति की बहुत बड़ी आवश्यकता बन गई है, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि दोनों क्षेत्रों की अच्छी सुविधाएं आम आदमी की पहुंच और आर्थिक सामर्थ्य के दायरे से बाहर हैं। पहले चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्रों में सेवा की भावना से काम किए जाते थे, लेकिन अब इन्हें भी कमर्शियल (वाणिज्यिक) बना दिया गया है।
इधर मौसम विभाग ने हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर देश के अन्य भागों में अगले पांच से सात दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। 13 अगस्त उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 21 सेमी तक वर्षा हो सकती है। पूर्व मध्य भारत और उससे सटे उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में बारिश होने की संभावना है। 13 से 16 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश भारी वर्षा का एक नया दौर शुरू होगा।
उधर अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े तनाव के बीच, भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएँ 11-12 अगस्त को अरब सागर में अलग-अलग फायरिंग अभ्यास करेंगी। जारी किए गए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, भारतीय नौसेना गुजरात के पोरबंदर और ओखा तटों पर अभ्यास करेगी, जबकि पाकिस्तानी नौसेना ने इन्हीं तारीखों के लिए अपने जलक्षेत्र में अपना फायरिंग ज़ोन घोषित किया है। रक्षा अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा कि ऐसे अभ्यास नियमित होते हैं, लेकिन समय और निकटता लगभग 60 समुद्री मील की दूरी ने विश्लेषकों को चिंतित कर दिया है।
इधर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने पहले रॉकेट को उधार लेने से लेकर एक विश्वसनीय प्रक्षेपण भागीदार बनने तक के अपने उल्लेखनीय सफ़र में एक और अध्याय लिखने के लिए तैयार है। इसरो के अध्यक्ष वी नारायणन ने इसे भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण छलांग बताते हुए कहा, अगले कुछ महीनों में, वह देश, जिसे कभी अमेरिका से एक छोटा रॉकेट मिला था, हमारे अपने लॉन्चर का उपयोग करके अमेरिका द्वारा निर्मित 6,500 किलोग्राम का संचार उपग्रह प्रक्षेपित करेगा। इस सफ़र को याद करते हुए, इसरो अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम 1963 में शुरू हुआ था जब अमेरिका ने भारत को एक छोटा रॉकेट प्रदान किया था।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तरकाशी धराली आपदा का आज सातवां दिन है। लापता लोगों को खोजने और फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं बीते दिन उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रभावित इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हेलीकॉप्टरों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए आपदा प्रभावित इलाकों में ड्रोन पर बैन लगाया गया है। वहीं आपदाग्रस्त धराली तक सडक मार्ग से पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं जनपद में लगातार बारिश होने के कारण धराली क्षेत्र के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो पाया है। मौसम खराब होने की वजह से हेली उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।
इधर थाना पथरी क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के चलते बेहद संवेदनशील माना जा रहा था। बीती 9 अगस्त को हुई पथरी क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता को छत से नीचे फेंककर फरार हो गए थे। गुस्साए ग्रामीणों ने फेरूपुर चौकी का घेराव कर डाला। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
उधर उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ा हुआ है। आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व तीर्थयात्रियों से वर्षा के दौरान यात्रा न करने की अपील की है। फूलों की घाटी के बेस कैंप घांघरिया से आगे घाटी में सोमवार को पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। साथ ही रुद्रनाथ धाम में भी यात्रियों की आवाजाही रोकी गई है।