खुलासाः गौलापार हत्याकाण्ड! पकड़ा गया मासूम का हत्यारा, पूछताछ में बताई चौंकाने वाली बात, घिनौनी करतूत छिपाने के लिए दिया वारदात को अंजाम?

Revealed: Gaulapar massacre! Innocent's killer caught, told shocking thing during interrogation, committed the crime to hide heinous act?

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के गौलापार में हुए निर्मम हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए कातिल को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर शाम मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि विगत 4 अगस्त को खूबकरन मौर्य ने अपने 10 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 सर्च टीम बनाई गई। जिसके बाद 05 अगस्त को बच्चे का का शव आरोपी मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर दबा हुआ मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से कटा हुआ था और गायब था। इसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित सिर और दाहिने हाथ की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। खोजबीन के दौरान टीमों द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी और संदिग्धों से पूछताछ की गई। एसएसपी मीणा के मुताबिक आरोपी शातिर किस्म का है, जो तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा। आरोपी की मानसिक स्थिति में जटिलता एवं बार-बार गुमराह करने की प्रवृत्ति को देखते हुए मामले में गहराई से पड़ताल हेतु मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ सहायता ली गई। आज 9 अगस्त को संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही बालक की हत्या कर शव को बाड़े में गड्डे के अंदर दबाया तथा सिर और दाहिना हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिए।

आरोपी की निशानदेही पर उसी गोठ से बालक की चप्पल, सिर एवं कटा हुआ दाहिना हाथ बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी निखिल जोशी ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए बताया कि वह बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाया था। बच्चे द्वारा विरोध करने पर उसने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए मृतक का सिर और हाथ काट डाले। समय की कमी के चलते, शव को अपने ही घर में जल्दबाज़ी में दफना दिया गया। मामले का खुलासा करने पर आईजी कुमाऊं ने पुलिस टीम को 5000 व एसएसपी द्वारा 2500 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गयी। पुलिस टीम में नितिन लोहनी, राजेश कुमार यादव, पंकज जोशी, अरुण सिंह राणा, प्रताप गड़िया, कमल बिष्ट, अनिल कुमार, अनिल गिरी, चन्द्रशेखर मल्होत्रा, सुमित पाण्डे, दिनेश सिंह फर्त्याल, सुशील कुमार, मनोज यादव, मनोज कुमार, अशोक रावत, नवीन राणा, प्रदीप सिंह, शिवम कुमार, प्रमोद शाह, विमल मिश्रा, दिनेश जोशी, भुवन सिंह राणा, रामानन्द सागर, कारज सिंह, महबूब अली, ललित आगरी, भानू प्रताप, संजीत राठौड़, भूपेंद्र मेहता, फिरोज आलम, इसरार, सन्तोष बिष्ट, अरुण राठौर, भूपेन्द्र जेष्ठा, अरविंद बिष्ट, दिनेश नगरकोटी, धीरेंद्र अधिकारी, भानु प्रताप, त्रिवेणी प्रसाद जोशी, निर्मल बिष्ट, राजेंद्र दोसाद, कुमारी सोनी, दीपक चौहान, सीमा, बंशीधर जोशी, मनीष मेहरा, दान सिंह, गोपाल सिंह मौजूद रहे।