धराली आपदाः बारिश ने फिर बढ़ाई टेंशन! हेली रेस्क्यू अभियान में बाधा, लिमचीगाड में बेली ब्रिज तैयार

Dharali disaster: Rain again increased tension! Heli rescue operation hindered, Bailey bridge ready in Limchigad

उत्तरकाशी। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हांलाकि मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। बारिश के चलते आज धराली क्षेत्र के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो पाया है। इधर धराली क्षेत्र में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर और कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी को डिप्टी कमांडर बनाया गया है। खबरों के मुताबिक धराली में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब लापता लोगों की तलाश की जाएगी। वहीं उत्तरकाशी को हर्षिल से जोड़ने वाले पुल का पुनर्निर्माण किया गया है। इससे पांच अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के बाद मशीनरी और राहत सामग्री की आसान आवाजाही हो सकेगी। 10 अगस्त तक के अपडेट के मुताबिक अब तक 1,308 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें 177 लोगों को बीते दिन मलबे से निकाला गया था। कुल 326 हेलिकॉप्टर सॉर्टीज़ हुई हैं, जिनमें बीते दिन 64 सॉर्टीज़ हुईं - 8 चिनूक, MI-17 और ALH हेलिकॉप्टर से, और 56 UCADA एयरक्राफ्ट शामिल हैं।