उत्तराखण्डः रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी! स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ला को किया नमन, विकास योजनाएं गिनाई
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरूवार को ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडित रामसुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्मृति समारोह में शिरकत की। यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ला की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक पट्टिका का अनावरण किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ला किसानों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहे और तराई क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास और खुशहाली के नए पैमाने तय कर रहा है। कहा कि उधम सिंह नगर जिले और रुद्रपुर के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं। हमारी सरकार राज्य के शहरों से लेकर गांवों तक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। सीएम धामी ने कहा कि पंडित रामसुमेर शुक्ला की याद में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इस मेडिकल कॉलेज का काम इस फ़ाइनेंशियल ईयर के आखिर तक पूरा हो जाना चाहिए।