उत्तराखण्डः रुद्रपुर में परीक्षा की तैयारी कर रही अल्मोड़ा की युवती ने किया सुसाइड! परिजनों में मचा कोहराम, डेढ़ साल से किराए पर रही थी युवती

रुद्रपुर। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प में संदिग्ध हालातों में एक युवती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है मूलरूप से अल्मोड़ा निवासी प्रिया आर्या पुत्री गोपाल राम यहां ट्रांजिट कैम्प की राजा कालोनी में किराये का कमरा लेकर रह रही थी और परीक्षा की तैयारी कर रही थी। संदिग्ध हालातों में प्रिया ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को मकान मालिक ने सूचना दी कि प्रिया का कमरा अंदर से बंद है। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कमरा नहीं खुल रहा। सूचना पर महिला दरोगा गोल्डी टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजे को तुड़वाया तो अंदर प्रिया फंदे पर लटकी थी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर मृतका के परिजन भी यहां पहुंच गये। बताया जाता है कि मृतका डेढ़ वर्ष से यहां रह रही थी। उसके पिता दिल्ली में काम करते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और छानबीन शुरू कर दी है।