Awaaz24x7-government

अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा, वाहन की टक्कर से खाई में गिरी स्कूटी, महिला की मौत, पति घायल

Tragic accident in Almora, scooter falls into ditch after being hit by vehicle, woman dies, husband injured

अल्मोड़ा के फलसीम क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हर किसी को दहला दिया। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी समेत दंपति गहरी खाई में जा गिरे।  हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रफीका बेगम (30) पत्नी बापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45), मूल रूप से बंगाल के कमर कुंडू थाना सिंगूर कोलकाता निवासी के रूप में हुई है। ये लोग वर्तमान में अल्मोड़ा के गोपालधारा में रहते हैं। दंपति गरुड़ से आए अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ कसार देवी अल्मोड़ा घूम कर वापस लौट रहे थे। 

सभी लोग अलग-अलग दोपहिया वाहनों से फलसीम के पास पहुंचे थे कि उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास वे रुके और वहां सड़क किनारे खड़े हो अल्मोड़ा की फोटो खींच रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से पीछे को आ रहे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वापी मंडल और उनकी पत्नी रफीका बेगम स्कूटी समेत खाई में जा गिरे।  इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। वापी मंडल खाई में एक चीड़ के पेड़ पर अटके मिले, जबकि उनकी पत्नी और स्कूटी लगभग 30 मीटर नीचे सड़क पर जा गिरी थी। अंधेरा हो जाने के कारण रफीका बेगम का बहुत देर तक कुछ भी पता नहीं लगा। एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर देखा लेकिन वहां वह नहीं मिली। फिर नीचे सड़क की ओर से उसकी खोज की गई तो वह सड़क किनारे झाड़ियों में बेसुध पड़ी मिली। पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने कहा कि एक दंपति सड़क किनारे खड़े थे किसी वाहन के द्वारा टक्कर से उनके नीचे खाई में गिरना बताया जा रहा है। पति को तो रेस्क्यू कर सकुशल निकालकर बेस अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उनको डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया है। इस दुर्घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।