हद हैः बीवी ने बीजेपी को दिया वोट तो नाराज हो गया शौहर, गुस्से में बोला- तलाक, तलाक, तलाक! पुलिस के दरबार में पहुंचा मामला

 This is too much: When wife voted for BJP, husband got angry, said angrily - Talaq, Talaq, Talaq! The matter reached the police court

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां छिंदवाड़ा जिले में एक 26 वर्षीय महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने भाजपा को वोट देने पर उसे तीन तलाक दे दिया है। हालांकि महिला के पति ने आरोपों से इनकार किया है। उसने अपनी बीबी पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर ये मामला खासा सुर्खियों में बना हुआ है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। कुछ समय तक ससुराल में उनके संबंध सामान्य रहे, लेकिन बाद में उसके पतिए सास और ननद ने किसी न किसी मुद्दे पर उसे ताना मारना और पीटना शुरू कर दिया। महिला ने दावा किया कि उसे करीब डेढ़ साल पहले घर से निकाल दिया गया। वो अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। इसी बीच चुनाव हुए तो महिला ने भारतीय जनता पार्टी समर्थन करते हुए उसके पक्ष में मतदान कर दिया। इससे उसका पति नाराज हो गया और उसने उसे ‘तीन तलाक’ दे दिया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दहेज निषेध अधिनियम, मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत उसके पति, सास और चार ननदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।