राज्यसभा में भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे! पूर्व पीएम के बेटे से बोले- तू चुप बैठ... तेरे बाप का भी मैं साथी था, धनखड़ ने कहा- वापस लें बयान

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे उस समय भड़क गए, जब पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर ने उन्हें टोक दिया। दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट पर बोल रहे थे, तभी नीरज शेखर ने उन्हें बीच में टोक दिया। खड़गे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘तेरा बाप का भी मैं साथी था। तू क्या बात करता है? तुझको लेकर घूमा। चुप, चुप, चुप बैठा रह। इस बात पर काफी हंगामा मच गया और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने दोनों पक्षों को शांत रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर इस देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। देश में चंद्रशेखर के लिए सम्मान अतुलनीय है।
जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप कह रहे हैं ‘आपके बाप’, आप एक अन्य माननीय सदस्य को कह रहे हैं। हमें चंद्रशेखर जी के प्रति सम्मान रखना चाहिए। कृपया वापस लें। मल्लिकार्जुन ने कहा कि किसी का अपमान करने की उनकी आदत नहीं है। इसके अलावा खड़गे ने यह आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया कि भगदड़ के दौरान हजारों लोगों की जान चली गई और सरकार को मृतकों की सही संख्या बतानी चाहिए। मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि मनुस्मृति ने नहीं, बल्कि संविधान के कारण फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को बजट पेश करने का मौका मिला और संसद में सभी तबके को बोलने का अधिकार दिया। हमें संविधान के कारण ही बोलने का अधिकार मिला है। मनुवादियों की बात मत सुनें।