प्रयागराज में मोदीः संगम में लगाई आस्था की डुबकी! योगी आदित्यानाथ के साथ नाव पर की सवारी, मंत्रोच्चार के बीच किया गंगा पूजन

Modi in Prayagraj: Took a dip of faith in Sangam! Boat ride with Yogi Adityanath, worshiped Ganga amidst chanting of mantras

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में शिरकत की और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। भगवा रंग के वस्त्र, हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं पहने पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र जाप करते रहे। प्रधानमंत्री ने संगम नोज पर गंगा पूजन के दौरान मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नाव पर सवारी भी की। 

इससे पूर्व प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पू्जा अर्चना की। संगम में उतरने से पहले पीएम ने सबसे पहले आस्था के साथ जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया और तर्पण भी किया। संगम स्नान के बाद उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया।

काले कुर्ते और भगवा पटके व हिमांचली टोपी पहने पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच संगम त्रिवेणी में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी।

वहा मौजूद तीर्थ पुरोहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया। पूजन अर्चन के बाद पीएम मोदी, मुख्यमंत्री के साथ उसी बोट पर बैठकर वापस हैलीपैड की ओर रवाना हो गए।