ये कैसा विवादः यहां पिता के ‘शव’ के ‘बंटवारे’ पर अड़ गए दो बेटे! अंतिम संस्कार को लेकर हुआ विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस

What kind of dispute is this: Here two sons are adamant on the 'division' of their father's 'dead body'! There was a dispute regarding the last rites, police had to be called

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद भी ऐसा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हैरानी की बात ये है कि एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मामला इस कदर बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हंगामा रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव में हुआ। जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि ध्यानी सिंह घोष (84) अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे और रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के बाहर रहने वाले उनके बड़े बेटे किशन को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा। उन्होंने आगे कहा कि किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे। अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत किशन इस बात पर अड़ गया कि शव को दो हिस्सों में काट कर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए। अधिकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया।