आस्था का महाकुंभः भगवा रंग में रंगे भूटान के राजा! संगम में किया स्नान, भव्य नजारा देख हुए मंत्रमुग्ध

Mahakumbh of faith: Bhutan's king painted in saffron! Took bath in Sangam, mesmerized by the grand view

प्रयागराज। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आज मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने खुद भूटान किंग के साथ डुबकी लगाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में सीएम योगी के साथ भूटान किंग भी पूरी तरह भगवा रंग में नजर आए। योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज को तीर्थस्थलों का राजा बताने वाले एक संस्कृत श्लोक के साथ लिखा है महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य प्राप्त किया। 
वहीं भूटान किंग ने मां गंगा की पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने अक्षय वट और लेटे हनुमान जी का दर्शन और पूजन भी किया। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज में ‘डिजिटल महाकुम्भ अनुभूति केंद्र’ का भ्रमण कर महाकुम्भ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का अवलोकन किया।
इससे पहले भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ ने वांग्चुक का स्वागत किया। यहां कलाकारों ने भूटान नरेश के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी। लखनऊ स्थित राजभवन में राजभवन में भूटान के राजा के सम्मान में एक रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। इसमें भूटान के प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार और यूपी सरकार के प्रमुख अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया।