बड़ी खबरः उत्तराखण्ड के सभी निकायों में 7 फरवरी तक होगा शपथ ग्रहण समारोह! कल से शुरू होगी प्रक्रिया, शहरी विकास मंत्री ने दी जानकारी
![Big news: Swearing-in ceremony will be held in all the bodies of Uttarakhand by 7th February! The process will start from tomorrow, Urban Development Minister gave information](https://awaaz24x7.com/admin/operation/image/news/1738755280.jpg)
देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शपथ ग्रहण को लेकर शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सभी निकायों में आगामी 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। खबरों की मानें तो नवनिर्वाचित मेयर और पार्षद, सभासद व सदस्यों का शपथ ग्रहण की प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो जाएगी। साथ ही शपथ ग्रहण के लिए 7 फरवरी अंतिम तिथि रखी गई है। शपथ ग्रहण के बाद होने वाली पहली बैठक से ही निकायों का पांच साल का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। बता दें कि प्रदेश के 100 नगर निकायों पर चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। जिसमें 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं। इन नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को चुनाव हुआ था और 25 जनवरी से मतगणना शुरू हुई थी। मतगणना की प्रक्रिया 26 जनवरी की दोपहर बाद तक चली थी। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सरकार ने नगर निकायों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ का कार्यक्रम तय कर दिया है, जिसके तहत समस्त निकायों में 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।