उत्तराखण्डः राजधानी दून में 18 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होगा बजट सत्र! वित्तमंत्री डॉ. अग्रवाल ने दी बड़ी जानकारी

Uttarakhand: Budget session will be held in the capital Doon from 18 to 24 February! Finance Minister Dr. Aggarwal gave big information

देहरादून। राजधानी देहरादून में आगामी 18 से 24 फरवरी के बीच बजट सत्र 2025-26 आयोजित किया जाएगा। बजट सत्र को लेकर वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा। वहीं बजट सत्र की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।