दिल्ली की सियासतः भाजपा में शामिल हुए 8 विधायक! कल ही आम आदमी पार्टी से दिया था इस्तीफा

Delhi Politics: 8 MLAs join BJP! Had resigned from Aam Aadmi Party only yesterday

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले 8 विधायकों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। सभी 8 विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिया था और आज सभी भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा की मौजूदगी में 8 विधायकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा था कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले 8 विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज थे और दूसरी पार्टियों के संपर्क में थे। अधिकांश विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने त्यागपत्र शेयर किए और भ्रष्टाचार तथा अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की आलोचना की।