भीषण हादसाः महाकुंभ से आ रहे यात्रियों की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर! छह लोगों की मौत की खबर, मंजर देख सहम उठे लोग
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां महाकुंभ से आ रहे यात्रियों की गाड़ी को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि हाइवे पर खून ही खून बिखरा हुआ था। मृतकों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े थे। जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी कला के पास हुआ है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे के बाद का मंजर बेहद भयावह था। सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। परिजन चीख-पुकार रहे थे। अधिकांश शव क्षत-विक्षत हालत में थे। एंबुलेंस से शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अब पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर महाकुंभ से लौट रही पिकअप को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी दी, जिसके बाद उसमें बैठे लोग सड़क पर गिर गए. तभी तेज रफ्तार ट्रक इन लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।