गुजरात में भीषण सड़क हादसा! तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत की खबर

Horrible road accident in Gujarat! Bus full of pilgrims falls into ditch, news of 7 deaths

नई दिल्ली। गुजरात में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डांग जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बस मध्य प्रदेश के गुना से 48 पर्यटकों को लेकर त्र्यंबकेश्वर दर्शन के बाद लौट रही थी। खबरों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसके कारण मौके पर ही 7 यात्रियों की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सापुतारा हिल स्टेशन के पास हुई। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस सुरक्षा अवरोधक को तोड़कर घाटी में गिर गई। घायल श्रद्धालुओं को गुजरात के आहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।