बड़ी खबरः एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया! महाकुंभ में ली थी संन्यास की दीक्षा

Big news: Actress Mamta Kulkarni removed from the post of Mahamandaleshwar! Took initiation into Sannyasa in Maha Kumbh

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी देने के बाद किन्नर अखाड़े में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है। इस फैसले का किन्नर अखाड़ा के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है, जिससे दो बड़े गुट आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं। इस बीच किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने ममता कुलकर्णी को इस पद से हटा दिया है, साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि अजय दास ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को अजय दास ने अखाड़े के पुनर्गठन की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर की नियुक्ति की जाएगी।
इधर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इसके बारे में कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को निष्कासित करने वाले वह (ऋषि अजय दास) कौन हैं। सभी 13 अखाड़ों ने उनका समर्थन किया है। जिन्होंने उन्हें निष्कासित किया है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं। वह कौन हैं? मैंने पहली बार उनका नाम सुना है, जो किन्नर अखाड़े के संस्थापक होने का दावा कर रहे हैं, हम लक्ष्मी नारायण के साथ हैं क्योंकि हम उन्हें ही जानते हैं, वैराग्य (तपस्या) किसी भी स्तर पर हो सकता है जीवन की और अगर ममता कुलकर्णी स्वेच्छा से किन्नर अखाड़े में शामिल होना चाहती हैं, तो इसमें किसी को कोई आपत्ति क्यों होनी चाहिए? हम ममता कुलकर्णी के साथ हैं, वे दोनों बसंत पंचमी पर जूना अखाड़े के साथ पवित्र स्नान करेंगे। बता दें कि 24 जनवरी को ममता कुलकर्णी ने अपना पिंड दान कर सन्यास लिया था।