बड़ी खबरः अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान! एयरपोर्ट पर की गई कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था, 13 बच्चे भी शामिल
नई दिल्ली। अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी विमान आज पंजाब के अमृतसर में लैंड हुआ। खबरों की मानें तो इनमें से ज्यादातर लोग गुजरात, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन अमला मुस्तैद रहा। अमृतसर डिप्टी कमीश्नर ने पुष्टि की कि बुधवार को दोपहर 1.59 बजे प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया। एयरपोर्ट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन में कुल 104 भारतीय हैं जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से हैं जो अमृतसर एयरपोर्ट के भीतर ही रहेंगे और इन्हें वहीं से सीधे गुजरात भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। कहा जा रहा है कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे, लेकिन इन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी। खबरों के मुताबिक भारत पहुंचने पर इन लोगों की गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं है क्योंकि इन्होंने किसी भी तरह से भारतीय कानूनों का उल्लंघन नहीं किया है।