हैवान जीजाः साली को ठिकाने लगाने के लिए पहले लिया 40 हजार का लोन! फिर सुपारी देकर गैंगरेप के बाद करवाई हत्या, दिल दहलाने वाली वारदात से हर कोई हैरान

Devil brother-in-law: First took a loan of Rs 40,000 to kill his sister-in-law! Then gangrape was followed by murder by giving betel nut, everyone was shocked by this heart-wrenching incident.

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक हैवान जीजा ने अपनी ही साली का गैंगरेप करवाने के बाद हत्या कर दी। खबरों के मुताबिक आरोपी ने साली की हत्या कराने के लिए पहले 40 हजार रुपये का पर्सनल लोन लिया। इसके बाद उसने दो लोगों को सुपारी देकर पहले पीड़िता का गैंगरेप कराया, फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। दरिंदों ने इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो अन्य साथी अभी फरार हैं। जानकारी के अनुसार इस वारदात को बीते 21 जनवरी को मेरठ में नानू नहर के पास अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी 21 वर्ष की साली की हत्या की साजिश रची। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके अपनी साली के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह अक्सर ब्लैकमेल करती थी। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची।

उसने शुभम नाम के युवक से संपर्क किया। शुभम ने उसे दीपक नाम के शख्स से मिलवाया, जो हत्या के लिए तैयार हो गया। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। इसके लिए 30,000 में डील हुई। आरोपी ने 40,000 हजार रुपये का कर्ज लिया और 10,000 रुपये एडवांस में दे दिए, बाकी 20,000 रुपये हत्या के बाद देने की बात कही। इसके बाद 21 जनवरी को आरोपी जीजा, शुभम और दीपक तीनों स्कूटी से लड़की को लेकर नहर के पास गए, वहां उन्होंने पहले गैंगरेप किया, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने 23 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आखिरी बार पीड़िता को उसके जीजा, शुभम और दीपक के साथ देखा गया था। शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के जीजा को हिरासत में लिया, इसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से जलाए गए कपड़े, पीड़िता की अंगूठी और अन्य सामान बरामद हुआ।