Awaaz24x7-government

Big breaking:UKPSC की 6 दिसंबर को होने वाली मेन्स परीक्षा पर हाईकोर्ट की रोक!प्रीलिम्स के विवादित सवालों ने बदली पूरी परीक्षा की तस्वीर!नई मेरिट लिस्ट होगी तैयार

The High Court has stayed the UKPSC Mains exam scheduled for December 6th. Controversial prelims questions have altered the overall picture of the exam. A new merit list will be prepared.

नैनीताल

 

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश देते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की संयुक्त राज्य सिविल/उपरी अधीनस्थ सेवा (PCS) मेन्स परीक्षा फिलहाल स्थगित करने को कहा है। यह परीक्षा 6 से 9 दिसंबर के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन प्रीलिम्स के कुछ प्रश्नों को लेकर उठे विवाद के कारण अब उम्मीदवारों को आगे की नई तारीख का इंतजार करना पड़ेगा।

मामले के अनुसार जून में आयोजित प्रीलिम्स(प्रारंभिक) परीक्षा में पूछे गए चार सवालों पर कुछ अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि ये प्रश्न या तो गलत हैं या फिर उनके विकल्पों को लेकर गंभीर अस्पष्टता है। इस मामले में कुलदीप कुमार राठी समेत कई उम्मीदवारों ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया।

हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रश्न संख्या 70 को पूरी तरह से हटाया जाए, जबकि बाकी तीन विवादित सवालों की दोबारा समीक्षा एक विशेषज्ञ समिति (एक्सपर्ट कमेटी) से कराई जाए। कोर्ट का कहना है कि जब तक इन सवालों की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होती और मेरिट लिस्ट को सही तरीके से पुनः निर्धारित नहीं किया जाता, तब तक मेन्स परीक्षा करवाना उचित नहीं होगा। इसी वजह से UKPSC की मेन्स परीक्षा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है।

यह मामला 2024-25 की भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें डिप्टी कलेक्टर, DSP, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर सहित कुल 123 पदों के लिए भर्ती होनी है। प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडीज और CSAT के 150-150 अंकों के पेपर हुए थे। इन्हीं अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेकिन अब अगर कोई सवाल हटाया जाता है या उसके अंक बदले जाते हैं, तो कई उम्मीदवारों की मेरिट रैंक में बदलाव तय माना जा रहा है।

फिलहाल UKPSC की ओर से इस फैसले को लेकर औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।