Awaaz24x7-government

नेपाल में लगातार बिगड़ते जा रहे हालात! अबतक 16 लोगों की मौत की खबर, कई जगहों पर कर्फ्यू जैसे हालात, हाईअलर्ट जारी

Situation in Nepal is continuously getting worse! 16 people have died so far, curfew like situation in many places, high alert issued

नई दिल्ली। नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर बैन लगाने से युवाओं के बीच भारी आक्रोश है। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कर रहे हैं इसलिए जेन जेड का आंदोलन कहा जा रहा है। काठमांडू में तो प्रदर्शन हिंसक हो गया और युवाओं ने संसद भवन में घुस कर जमकर तोड़फोड़ औेर आगजनी की। पुलिस ने फिर आंसू गैस, पानी की बौछार और यहां तक की रबर बुलेट का इस्तेमाल किया। हालात पर काबू पाने के लिए नेपाल की सरकार ने काठमांडू, पोखरा समेत कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया और सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी है। इस प्रदर्शन के दौरान 16 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दरअसल नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर समेत कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया। वजह ये बताई गई कि ये कंपनियां सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं हुई थीं। कई बार नोटिस देने और 7 दिन की डेडलाइन के बाद भी किसी ग्लोबल कंपनी ने आवेदन नहीं किया। मामले में नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था कि कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिना रजिस्ट्रेशन के देश में काम नहीं करेगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद सरकार ने नेपाल टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी को निर्देश दिया और आधी रात से सभी अनरजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया। यही कारण है कि सोशल मीडिया बैन से युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है।