नेपाल में हालात बेकाबूः राष्ट्रपति के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा! कांग्रेस का मुख्यालय फूंका, हिंसा के बीच भारतीयों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां संसद भवन के बाहर मंगलवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है। भीड़ ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात किए गए हैं लेकिन गुस्साई भीड़ को काबू में लाने में कठिनाई हो रही है। इधर काठमांडू में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों का पीछा किया और उन पर पथराव किया। हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ये विरोध प्रदर्शन कथित भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के खिलाफ जारी हैं। इधर लगातार बढ़ रही हिंसा को देखते हुए पांच मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि मैं स्थिति का आकलन करने और एक सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए संबंधित पक्षों के साथ बातचीत कर रहा हूं। इसके लिए, मैंने आज शाम 6 बजे एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। मैं सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि इस कठिन परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें। वहीं इस हिंसक विरोध में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं।
इधर काठमांडू का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुरक्षा कारणों से यह बड़ा कदम उठाया गया है। हवाई अड्डे पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और मंत्रियों को सेना के हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। वहीं विरोध प्रदर्शनों के बीच झापा जिले के बिराटमोड़ में कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। इधर नेपाल में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एमईए ने नेपाल में मौजूद भारतीयों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।