Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः पाकिस्तान के क्वेटा में सैन्य ठिकानों पर हमला! ब्लास्ट के बाद गोलीबारी, 10 लोगों की मौत की खबर

 Big news: Military bases in Quetta, Pakistan attacked! Blast followed by gunfire, 10 dead.

नई दिल्ली। पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां क्वेटा शहर में स्थित सेना के मुख्यालय पर जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो मृतकों का आंकड़ा और भी बड़ सकता है। खबर ये भी है कि पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास मंगलवार को एक ज़ोरदार विस्फोट के बाद अचानक गोलीबारी हुई। विस्फोट की आवाज मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों में सुनी गई, जिसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल की घोषणा कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी सलाहकार, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर हैं। बचाव सूत्रों ने पुष्टि की है कि घायलों और मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल क्वेटा भेज दिया गया है। 

सूत्रों के अनुसार धमाके के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। धमाके के बाद मौके पर फायरिंग की भी आवाज सुनी गई है। इसके बाद लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं। धमाके के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार निकलते हुए देखा गया। शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि धमाका बेहद तेज था, लेकिन धमाके की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ पाई है। इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है। धमाके की तस्वीरें वहां लगी एक सीसीवीटी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इसमें धमाके की आवाज और आग की लपटें देखी जा सकती हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट का पता लगाने के लिए जांच जारी है। बचाव दल और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जबकि तलाशी अभियान के लिए इलाके को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।