Awaaz24x7-government

भयावह हादसाः मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर में जोरदार धमाका! तीन की मौत और 70 घायल, चीखते-चिल्लाते और भागते नजर आए लोग

Horrible accident: Massive explosion in a gas tanker in Mexico City! Three dead and 70 injured, people seen screaming and running

नई दिल्ली। मेक्सिको सिटी में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक प्रमुख राजमार्ग पर गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 70 से अधिक घायल हुए हैं। मेक्सिको सिटी की मेयर ने इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। बता दें कि मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने इस घटना को इमरजेंसी के तौर पर बताया। उन्होंने बताया कि टैंकर में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद 18 वाहन जल गए। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सिटी मेयर का कहना है कि इस मामले की जांच अधिकारियों को सौंप दी गई है। हालांकि शुरुआती स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि हाईवे पर ट्रक के पलटने के बाद विस्फोट हुआ। इधर अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन प्रसारित की गई तस्वीरों में एक ट्रक से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं। जबकि सोशल मीडिया पर अन्य वीडियो में दर्जनों लोग धमाके के बाद चीखते-चिल्लाते और भागते नजर आए। एक वीडियो में दो लोग पूरी तरह झुलसे हुए दिखे, जिनके कपड़े उनकी त्वचा से चिपक गए थे। मैक्सिको सिटी के सरकारी सचिव सीजर क्राविओटो ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।