नैनीतालः दशहरे की तैयारियां! पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटे अमरोहा से आए कारीगर, होगी आतिशबाजी

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के डीएसए मैदान में अमरोहा से आए कलाकार पिछले कई दिनों से दशहरे में होने वाले पुतला दहन के लिए रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। अमरोहा से आए कारीगर सुहेल का कहना है वे पिछले 15-20 वर्षों से राज्य के विभिन्न शहरों में पुतले बनाते आए हैं। रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने में लगभग 1 माह का समय लगता है। रावण बनाने के लिए कागज लेई और रंग-बिरंगे कागजों द्वारा इसकी साज सजा की जाती है। कार्य पूरा होने के उपरांत एक सुंदर रूप तैयार होता है। बता दें कि विगत कई दशकों से श्री रामसेवक सभा द्वारा पुतला दहन का कार्य फ्लैट्स मैदान में किया जाता है। जिसका स्वरूप प्रत्येक वर्ष और अद्भुत और आकर्षित होता है। रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंटू जोशी ने बताया पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष राम सेवक सभा भव्यरूप से दशहरा मनाने जा रहा है। जिसके लिए विशेष रूप से रावण, कुंभकर्ण और रावण के 50 फिट के पुतले बनाए गए हैं। मुकेश जोशी ने बताया कि दहन से पहले इस बार आसमानी आतिशबाजी के साथ पारंपरिक आतिशबाजी भी कराई जाएगी।