Awaaz24x7-government

नैनीताल: रिश्वत मांग रहा था पटवारी! वायरल ऑडियो पर डीएम का बड़ा एक्शन, निलंबित

Nainital: Patwari was demanding a bribe! DM takes action on viral audio, Patwari suspended

नैनीताल। नैनीताल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन हुआ है। रामगढ़ तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला के विरुद्ध रिश्वत मांगने के आरोप में प्राप्त शिकायत एवं उपलब्ध कराए गए ऑडियो साक्ष्य की प्राथमिक जाँच में आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मंगलवार को उक्त पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला के विरुद्ध विभिन्न आरोप प्राप्त हुए थे। यही नहीं तहसील नैनीताल में कार्यरत उक्त राजस्व उपनिरीक्षक का सोशल मीडिया पर रिश्वत माँगने की वार्ता का ऑडियो सार्वजनिक रूप से प्रसारित हुआ है। जांच में उक्त ऑडियो में आवाज उक्त कार्मिक प्रकाश चन्द्र देवतल्ला, राजस्व उपनिरीक्षक, क्षेत्र रामगढ़ की ही पाई गई। राजस्व उपनिरीक्षक/ पटवारी  प्रकाश देवतल्ला के द्वारा सरकारी काम काज में लापरवाही बरतने के सम्बन्ध एवं कार्य को बेवजह देरी करने तथा भूमि का खसरा देने के एवज में रू० 25,000/- से 50,000/- हजार की रिश्वत मांगने के आरोप हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है तथा दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।